संविधान बचाओ अभियान’ अब 13 मई 2025 से दोबारा शुरू कर दिया गया

जांजगीर चांपा – छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का ‘संविधान बचाओ अभियान’ अब 13 मई 2025 से दोबारा शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत 19 मई को जांजगीर-चांपा जिले में रैली का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रभारी महासचिव सचिन पायलट मौजूद रहेंगे। अभियान को लेकर आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज सहित विधायक,वरिष्ठ कांग्रेसी जांजगीर में मौजूद रहेंगे.आज 2 बजे होटल मुहूर्त में बैठक रखी गई है. जहां अभियान को लेकर रूपरेखा तय किया जाएगा. अभियान में भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पार्टी ने साफ किया है कि अब जिला और विधानसभा स्तर पर रैलियों के साथ-साथ घर-घर अभियान भी चलाया जाएगा। पहले जो कार्यक्रम रद्द किए गए थे, उन्हें अब दोबारा तय तारीखों पर लागू किया जाएगा। पहले रैली 25 अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन उसी दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते कांग्रेस ने इसे टाल दिया था। इसकी अगुआई खुद भूपेश बघेल कर रहे थे। उस वक्त मंच, रूट और संगठन से जुड़ी सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई थीं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस ने इसे स्थगित कर दिया।