सरस्वती शिशु मंदिर के परीक्षा परिणाम घोषित किए

सक्ती– सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिक परीक्षा परिणाम 23 अप्रैल 2025 को बुधवार को घोषित किया गया। विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्राचार्य पूरन गिरी गोस्वामी ने परिणाम घोषित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष कपूर चंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, व्यवस्थापक मांगेराम अग्रवाल, प्रधानाचार्य, आचार्य दीदी जी, अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इंग्लिश मीडियम नर्सरी में लायरा सिदार ने 99.6% अंक लाकर प्रथम स्थान पाया। रुधी कुमारी सिदार 99.2% के साथ दूसरे स्थान पर रही। केजी-1 में भव्या साहू 98.6% के साथ प्रथम और भावना यादव 96.8% के साथ द्वितीय स्थान पर रही। केजी-2 में संदीप गोंड 97.6% के साथ प्रथम और रिकेश सहिश 93.6% के साथ द्वितीय स्थान पर रहा। हिंदी माध्यम की अरुण कक्षा में भाग्य सिंह यादव ने 98% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया। तन्मय साहू 96% के साथ दूसरे स्थान पर रहा। उदय कक्षा में शुभम पटेल 98% के साथ प्रथम और डिंपल पटेल 97.6% के साथ द्वितीय स्थान पर रही। कक्षा प्रथम में केशिता देवांगन 97.5% के साथ प्रथम और हिमांशु साहू 95.5% के साथ द्वितीय स्थान पर रहा। कक्षा द्वितीय में खुशबू यादव ने 99.5% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया। हंसी कंवर 96.5% के साथ दूसरे स्थान पर रही। तृतीय कक्षा में यक्षित सिंह यादव 94.5% के साथ प्रथम और डिंपल यादव 92.5% के साथ द्वितीय स्थान पर रही। कक्षा चतुर्थ में संस्कार कुमार चौहान 93.5% के साथ प्रथम और बसंत देवांगन 93% के साथ द्वितीय स्थान पर रहा। कक्षा छठवीं में तृषा देवांगन 95.6% के साथ प्रथम और परिधि कंवर 93.8% के साथ द्वितीय स्थान पर रही।