विद्युत सब स्टेशन छपोरा में जब से लगा ट्रांसफार्मर उपभोक्ता और अधिक हो रहे परेशान

छपोरा – विद्युत सब स्टेशन छपोरा में जब से पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया है तभी से ही इस विद्युत स्टेशन से सप्लाई होने वाले गांव मे आए दिन व रात्रि में बिजली की आवाजाही लो वोल्टेज तार टूटने जैसी अनेक समस्याओं के कारण अंचल की विद्युत आम उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ज्ञात हो कि लो वोल्टेज की समस्या को लेकर छपोरा सब स्टेशन में पिछले माह 5 केवी का पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया जिससे एक-दो दिन अच्छी से पावर सप्लाई देखने को मिला उसके बाद पहले से भी बिजली व्यवस्था और बदतर से बदतर हो गया है एक दिन ऐसा नहीं गुजरा है की कहीं का तार जंफर सहित विभिन्न प्रकार की त्रुटि सामने नहीं आया है जिनके कारण क्षेत्र की लाइनमैन भी परेशान है साथ ही आम उपभोक्ता गणो का जीना दूभर सा हो गया है वही विभाग से जुड़े कर्मचारियों को पूछे जाने पर जगह-जगह से तार टूटे जाने जंफर कटने की बात कही जाती है ज्ञात हो कि इस विद्युत स्टेशन से एक दर्जन से अधिक गांव में बिजली का सप्लाई इन दिनों किया जा रहा है साथ ही कई गांव में एसी सिस्टम से मुर्गी फार्म खोल दिया गया है तथा ट्यूबवेल पंपों की संख्या भी भी दो से चार गुना बढ़ गया है जिसको देखते हुए ग्राम चांटीपाली में सब स्टेशन बनाए जाने हेतु प्रस्ताव पारित भी किया जा चुका है तथा बिजली विभाग से जुड़े अधिकारियों द्वारा प्रस्ताव भी भेजे जाने की जानकारी है उसके बावजूद भी अभी तक बिजली विभाग के प्रमुख अधिकारियों द्वारा सब स्टेशन हेतु ध्यान नहीं दिए जाने के कारण यह अहम कार्य ठंडा बस्ता में चला गया है जबकि उस स्थान में सब स्टेशन होने के कारण आए दिन लो वोल्टेज तार टूटने सहित अनेक परेशानियां सामने देखने को मिल रहा है जिससे अवश्य निजात मिल सकता है लेकिन बिजली विभाग के आला अधिकारी गण अपने कार्यालय में बैठे तमाशा बिन बने हुए हैं ताजूब की बात तो यह है कि प्रत्येक माह बिजली बिल का भुगतान निर्धारित समय में उपभोक्ताओं द्वारा हर संभव भुगतान किया जा रहा है उसके बावजूद भी बिजली की समस्या घटने के बजाय आए दिन और अधिक बढ़ते ही जा रहा है साथ ही क्षेत्र के लाइनमैन का कहना है कि अधिकांश 11 के वी के तार पुराने तथा जींण सा हो गए हैं जिसके कारण भी जगह-जगह से तार टूट रहे हैं इसके कारण बार-बार बिजली का कटौती करना पड़ रहा है इसके संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन उनके द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है इस तरह देखा जावे तो घोघरी फीडर्स के गांव में सप्लाई होने वाले गांव में बिजली व्यवस्था एकदम से चरमरा सी गई है जिसके कारण आम उपभोक्ताओं में भारी नाराजगी देखने को मिल रहा है