सक्ती

गुणवंती बनीं केएसी की सक्ती जिला सचिव, बेटियों के सम्मान में जोड़ा नया अध्याय

बिर्रा – गुणवंती धनीराम धीरहे छत्तीसगढ़ कूड़ो संगठन के सक्ती इकाई की जिला सचिव बनाई गई है। उल्लेखनीय है कि बोईरडीह निवासी गुणवंती धनीराम धिरहे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि लगन, समर्पण और कड़ी मेहनत से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। गुणवंती को हाल ही में छत्तीसगढ़ कूड़ो संगठन की सक्ती जिला इकाई की सचिव नियुक्त किया गया है। यह उपलब्धि न केवल उनके लिए गौरव का विषय है, बल्कि पूरे क्षेत्र, परिवार और विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणादायक मिसाल भी बन गई है। गुणवंती को संगठन की ओर से कूड़ो ऑफिशियल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें 5 अप्रैल को दुर्ग में आयोजित कूड़ो स्टेट चैंपियनशिप के दौरान प्रदान किया गया, जहां केएसी संगठन की अध्यक्ष अनुराधा गिरि एवं प्रेसिडेंट एल.आर. राजा कौशल ने उन्हें नियुक्ति पत्र एवं मोमेंटो सौंपा। बचपन से ही कराटे में रुचि रखने वाली गुणवंती इससे पहले कराटे संघ छत्तीसगढ़ की डभरा ब्लॉक प्रभारी के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं। अपनी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर उन्होंने छत्तीसगढ़ कूड़ो संगठन में अपनी विशेष पहचान बनाई है। उनकी इस नियुक्ति से  क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और उन्हें लगातार बधाइयाँ मिल रही हैं। अपनी इस सफलता का श्रेय गुणवंती ने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उनका कहना है कि यदि सही मार्गदर्शन और परिवार का सहयोग मिले, तो बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।गुणवंती की इस उपलब्धि ने न केवल उनके माता-पिता का नाम रोशन किया है, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया है कि बेटियाँ बोझ नहीं, बल्कि सम्मान और अभिमान का प्रतीक हैं। उनके इस योगदान से छत्तीसगढ़ की बेटियों को एक नई प्रेरणा मिली है।