सक्ती

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक, समग्र शिक्षक फेडरेशन संकुल -बिर्रा का बैठक संपन्न

बिर्रा – विकासखंड बम्हनीडीह के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बिर्रा में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक, समग्र शिक्षक फेडरेशन संकुल -बिर्रा का बैठक 7 अप्रैल दिन सोमवार को रखा गया था। इस बैठक में स्थानीय समस्या, जीपीएफ पासबुक एंट्री एवं क्रमोन्नत वेतनमान को लेकर के वर्तमान स्थिति एवं आगे की रणनीति के लिए आज संकुल स्त्रोत केंद्र बिर्रा में बैठक रखा गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार राठौर, प्रांतीय संगठन मंत्री छबि पटेल,ब्लॉक अध्यक्ष संजय चौहान जिला कार्यकारिणी सदस्य खेम लाल धीवर के अगुवाई में बैठक प्रारंभ हुआ। आज के इस बैठक में टीम बिर्रा द्वारा साल एवं बुके देकर जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार राठौर का सम्मान किया गया, यह सम्मान संगठन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य एवं क्रमोन्नत वेतनमान के लिए सतत संघर्ष के लिए किया गया,आज के इस बैठक में जीपीएफ पासबुक को एंट्री को लेकर खमेलाल धीवर द्वारा  विस्तृत जानकारी बताया गया एवं अपने जीएफ बुक को दिखाया गया, साथ ही साथ कैसे भरना है और कैसे इसका ऑनलाइन विस्तृत जानकारी निकालना है सभी के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया, तत्पश्चात  संगठन मंत्री छबि पटेल द्वारा संगठन के सतत प्रयासरत उल्लेखनीयकारियों की जानकारी उपस्थित सदस्यों को प्रदान किया गया,
उसके बाद क्रमोन्नति मुद्दे पर बात रखने के लिए डब्ल्यू ए 261 में पारित निर्णय के संबंध में जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार राठौर द्वारा विस्तार से समझाया गया,जिसमें बताया गया कि किस प्रकार सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी खारिज करवाने के लिए सतत प्रयास टीमवर्क द्वारा संभव हो पाया, एवं बताया गया कि किस प्रकार सोना साहू / रामनिवास साहू ने अपने दम पर हाईकोर्ट में क्रमोन्नत जीता, और आने वाले समय में शिक्षकों को कैसे इसका लाभ मिलेगा इस पर विस्तृत चर्चा किया गया वहां सामूहिक सहभागिता से यह तय किया गया कि अगर न्यायालय में जाने की स्थिति बनती हैं, या सड़क पर संघर्ष करने की स्थिति बनती है, दोनों ही परिस्थितियों में बिर्रा संकुल के शिक्षकों ने साथ निभाने का वादा किया, एवं अंतिम तक संगठन का साथ देने की बात कहा