सक्ती

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2022 का हुआ भव्य रुप में आयोजन, दिखा अग्रकुल का मेला

सक्ती जिला की अग्रसेन जयंती की शोभायात्रा में समाज बंधुओं ने दिखाई एकजुटता, हजारों की संख्या में शामिल हुए अग्रवाल बंधु


26 सितंबर को शुभम ग्रीन्स में हुआ जयंती मुख्य समारोह का आयोजन, प्रतिभागियों को दिए गए पुरस्कार एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2022 का हुआ भव्य रुप में आयोजन, दिखा अग्रकुल का मेला kshititech
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2022 का हुआ भव्य रुप में आयोजन, दिखा अग्रकुल का मेला kshititech
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2022 का हुआ भव्य रुप में आयोजन, दिखा अग्रकुल का मेला kshititech
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2022 का हुआ भव्य रुप में आयोजन, दिखा अग्रकुल का मेला kshititech
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2022 का हुआ भव्य रुप में आयोजन, दिखा अग्रकुल का मेला kshititech
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2022 का हुआ भव्य रुप में आयोजन, दिखा अग्रकुल का मेला kshititech
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2022 का हुआ भव्य रुप में आयोजन, दिखा अग्रकुल का मेला kshititech
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2022 का हुआ भव्य रुप में आयोजन, दिखा अग्रकुल का मेला kshititech
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2022 का हुआ भव्य रुप में आयोजन, दिखा अग्रकुल का मेला kshititech
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2022 का हुआ भव्य रुप में आयोजन, दिखा अग्रकुल का मेला kshititech


सक्ती ‌। सक्ती शहर में 26 सितंबर 2022 का दिन अग्रवाल समाज द्वारा सदैव जयंती पर्व के आयोजन को लेकर इतिहास के सुनहरे पन्नों पर लिखा जाएगा, इस दिन समाज द्वारा शहर के कमला हरी एवेन्यू से निकाली गई शोभायात्रा में जहां हजारों की संख्या में अग्रवाल बंधु एवं समाज की नारी शक्ति तथा युवा वर्ग शामिल हुआ, तो वही शोभायात्रा का जगह-जगह समाज बंधुओं सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने स्वागत करते हुए सामाजिक समरसता का परिचय दिया, शोभायात्रा में जहां अग्रसेन चौक पहुंचने पर महाआरती के रूप में भव्य रुप से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ तो वही शहर के अमीरचंद भुरु अग्रवाल की ओर से 51 किलो का केक भी काटकर भगवान अग्रसेन जी की जयंती पर उत्सव के रूप में मनाया गया।

शोभायात्रा मार्ग में समाज बंधु जय श्री अग्रसेन के श्री घोष के साथ चल रहे थे तो वही शहर में अग्रसेन जयंती के शोभा यात्रा की उपस्थिति को देखकर लोगों ने इसकी प्रशंसा की, वहीं रात्रिकालीन मुख्य समारोह का आयोजन शुभम ग्रीन्स में भगवान अग्रसेन जी की आरती- पूजा अर्चना के साथ हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपेक्स हॉस्पिटल रायगढ़ के चेयरमैन डॉक्टर मनोज गोयल, कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर के शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश अग्रवाल, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अपेक्स हॉस्पिटल रायगढ़ की डायरेक्टर श्रीमती रश्मि गोयल, नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, अग्रवाल सभा सक्ती के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल एवं अग्रसेन जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष विकास अग्रवाल दुल्हन मंच पर उपस्थित थे, कार्यक्रम का मंच संचालन कन्हैया गोयल एवं जयंती समारोह समिति के सचिव अमन डालमिया ने करते हुए विस्तार पूर्वक जयंती पखवाड़े का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया, कार्यक्रम को जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष विकास अग्रवाल दुल्हन ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज शहर के समाज बंधुओं ने जो अपना योगदान एवं सहयोग इस जयंती में दिया है, उसके लिए मैं पूरी समिति की ओर से आपका आभारी हूं, एवं आप सभी ने पूरी सक्रियता के साथ समस्त कार्यक्रमों में भागीदारी की है।


कार्यक्रम को अध्यक्षता कर रहे डॉ. राजेश अग्रवाल, नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सक्ती शहर में अग्रसेन जी की शोभायात्रा में समाज बंधुओं की उपस्थिति को देखकर हम सभी प्रफुल्लित हैं,तथा हमारी एकजुटता इसी तरह से बनी रहे एवं हम समाज के प्रत्येक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहभागीता करें, तथा जयंती समारोह में भी आपकी उपस्थिति आपकी सक्रियता को प्रदर्शित कर रही है, जयंती समारोह के आयोजन को मुख्य अतिथि डॉ मनोज गोयल एवं विशिष्ट अतिथि डॉ श्रीमती रश्मि गोयल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन पूरी दुनिया में अग्रवाल समाज द्वारा किया जाता है, तथा हम सभी समाज के कामों में सेवा एवं रचनात्मक कार्यों को भी गति देते हैं, तथा साथ ही साथ हम राष्ट्रीय कार्यक्रमों को भी अपने सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल कर सक्रियता के साथ अपना योगदान दें, साथ ही सक्ती शहर में अग्रसेन जयंती के इस भव्य आयोजन को देखते हुए हम पूरे समाज बंधुओं को आभार व्यक्त करते हैं, कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल समाज के ऐसे वरिष्ठ जन जिन्होंने विवाह के 50 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं,उन बुजुर्ग दंपत्तियो एवं जिनकी उम्र 70 वर्ष हो चुकी है ऐसे वरिष्ठ जनों का भी उनके स्थान पर सम्मान किया गया।


कार्यक्रम के दौरान समाज के उच्च शिक्षा एवं विभिन्न क्षेत्रों में सफलता अर्जित करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित भी किया गया, साथ ही अग्रसेन जयंती समारोह के मुख्य आयोजन में सहयोग करने वाले जन सेवा समिति सक्ती के अध्यक्ष अशोक खेतान, शुभम ग्रीन्स के चेयरमैन राजेश अग्रवाल राजू का भी सम्मान किया गया तो वहीं शहर के पत्रकार मोहन अग्रवाल द्वारा विगत दिनों अग्रसेन चौक के जीर्णोद्धार कार्य में सहयोग करने वाले विनोद जिंदल, शैलेंद्र अग्रवाल, मनीष कथूरिया, सुमित अग्रवाल बालाजी ट्रांसपोर्ट को भी अपनी ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया, साथ ही कार्यक्रम के दौरान मंचस्थ अतिथियों का बैच लगाकर एवं मोतियों की माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह के माध्यम से समिति की ओर से स्वागत किया गया, साथ ही विगत दिनों संपन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण भी किए गए तथा अग्रसेन जयंती के मुख्य समारोह में भी समाज बंधु एवं समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग उपस्थित रहे समाज बंधुओं के सम्मान में रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ने सहभागीता करते हुए स्वरुचि भोज ग्रहण किया
जयंती समारोह के समस्त कार्यक्रमों को सफल बनाने में अग्रसेन जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष विकास अग्रवाल दुल्हन, उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल पिंटू, विनय अग्रवाल एमआर, सचिव अमन डालमिया,सचिव निखिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मयंक अग्रवाल बालाजी, अमित अग्रवाल, मीडिया प्रभारी- सौरभ गर्ग,अजय अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल पंचमुखी, मनीष कथूरिया, रवि गोयल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, सहायक समिति के रूप में सुमित अग्रवाल सोनू, आदित्य अग्रवाल राजा, चिराग अग्रवाल लल्ली, बंटी, अमन गोयल, अनुराग अग्रवाल, सुधांशु खेतान,श्रेयांश अग्रवाल, विनायक अग्रवाल, सिद्ध गोयल, संस्कार गोयल, रजत अग्रवाल, सारांश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, पीयूष कथूरिया, आशीष, देवेश अग्रवाल,शुभम अग्रवाल,जयदीप अग्रवाल साथ ही महिला कार्यकारिणी में श्रीमती मंजू अग्रवाल, श्रीमती रिंकू अग्रवाल, श्रीमती संगीता खेतान, श्रीमति गुडडी अग्रवाल, श्रीमती मीनू अग्रवाल,श्रीमती मीना अग्रवाल, श्रीमती आशा गोयल, श्रीमती बबीता अग्रवाल, श्रीमती मंजू अग्रवाल एवं श्रीमती मनीषा अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा।

अग्रसेन जयंती समारोह के कार्यक्रम 18 सितंबर से प्रारंभ होकर 26 सितंबर तक आयोजित किए गए तथा प्रतियोगिताओं के भी पुरस्कार वितरण किए गए जिसमें जलेबी दौड़ में प्रथम मन्नत अग्रवाल/ विकास अग्रवाल, द्वितीय आद्य अग्रवाल/ विकास अग्रवाल,फुग्गा फोड़ प्रथम आयान अग्रवाल/कन्हैया अग्रवाल, द्वितीय पंछी अग्रवाल/नीरज अग्रवाल, टप में गेंद डालो प्रथम आदर्श अग्रवाल/ मनीष अग्रवाल, द्वितीय निकोल अग्रवाल/ सुमित अग्रवाल, बोरा दौड़ प्रथम पीयूष अग्रवाल/ अजय अग्रवाल, द्वितीय अनिका अग्रवाल/ प्रकाश अग्रवाल, कुर्सी दौड़ प्रथम महक अग्रवाल/ अमित अग्रवाल, अकुल अग्रवाल/ कालू अग्रवाल,वजन बताओ प्रथम अमित अग्रवाल/ शंकर अग्रवाल, द्वितीय यश अग्रवाल /अनिल अग्रवाल, मोमबत्ती जलाओ प्रथम अर्पित अग्रवाल/ संतोष अग्रवाल, द्वितीय सुधांशु खेतान/ अशोक खेतान, रस्सी कूद प्रथम रोहित अग्रवाल/ कपूर चंद्र अग्रवाल, द्वितीय कृष्णा अग्रवाल/ भरत अग्रवाल,मटका फोड़ प्रथम मनीष जिंदल/ सतनारायण जिंदल, द्वितीय आदवीक जिंदल/नितिन जिंदल, सांप सीढ़ी प्रथम पीयूष अग्रवाल/ पुष्कर अग्रवाल, द्वितीय प्रकाश अग्रवाल/ चमरू राम अग्रवाल, लूडो प्रथम हर्षित अग्रवाल/ आनंद अग्रवाल, द्वितीय सागर अग्रवाल,/ कैलाश अग्रवाल, लड्डू गोपाल से श्याम बाबा सजाओ प्रथम एकता अग्रवाल/ सुमित अग्रवाल,मोनिका अग्रवाल/ संदेश सराफ, टैटू बनाओ प्रथम छाया अग्रवाल/ रवि अग्रवाल,द्वितीय मोनिका अग्रवाल/ संदेश सराफ,लक्की गेम पानी की बोतल पर माचिस का पिरामिड बनाना प्रथम मंजुला अग्रवाल/ विनोद अग्रवाल, द्वितीय सीमा अग्रवाल/ अशोक अग्रवाल, लकी गेम बिस्किट में सिक्का जमावो प्रथम मीनू अग्रवाल/संजय अग्रवाल, द्वितीय पूजा अग्रवाल/ऋषभ अग्रवाल, अग्रसेन हौजी प्रथम रीना गेवाडीन/नरेश,द्वितीय अंकित अग्रवाल/ प्रकाश अग्रवाल, वेस्ट से बेस्ट प्रथम श्रीमती संगीता अग्रवाल/ संतोष अग्रवाल, अंकित अग्रवाल/ प्रकाश अग्रवाल, बुके बनाओ प्रथम मुस्कान बंसल/ अशोक बंसल, द्वितीय लकी अग्रवाल/ सुरेश अग्रवाल, परिचर्चा संस्कार से विमुख होते बच्चे विषय पर प्रथम पूजा डालमिया/ विजय डालमिया, मीनल अग्रवाल/ अंकित अग्रवाल, पुराने गाने पर कपल डांस प्रथम इशिका एंड पारुल, द्वितीय लकी एंड प्रीति, राजस्थानी हरियाणवी गीतों पर सॉग प्रथम प्रीति अग्रवाल/ विकास अग्रवाल,प्रांजल अग्रवाल/शिवनारायण अग्रवाल,लाफ्टर चैलेंज प्रथम पूजा डालमिया/ विजय डालमिया,द्वितीय रुचि अग्रवाल/ राजेश अग्रवाल,लकी गेम प्रथम गरिमा गुप्ता/ शिव कुमार गुप्ता,द्वितीय रिया अग्रवाल/प्रांशु अग्रवाल, महिलाओं के लिए लूडो प्रथम नेहा अग्रवाल/ विकास अग्रवाल, द्वितीय मीनू अग्रवाल/ संजय अग्रवाल, गेंद से गिलास गिराओ प्रथम आयान अग्रवाल/आलोक अग्रवाल, द्वितीय आदर्श अग्रवाल/ मनीष अग्रवाल, सांत्वना पुरूस्कार- संस्कार गोयल/ विमल गोयल, बूगी बूगी प्रथम आरोही अग्रवाल/अविनाश अग्रवाल, द्वितीय आराध्या अग्रवाल/ मोनी अग्रवाल, सांत्वना आन्या अग्रवाल/अनूप अग्रवाल,विहा अग्रवाल/ विकास अग्रवाल, सिंधुजा/ सुमित अग्रवाल, फैंसी ड्रेस प्रथम अनिका अग्रवाल/रवि अग्रवाल, स्तुति अग्रवाल/सुमित अग्रवाल, सांत्वना हर्षिता अग्रवाल/ हरीश अग्रवाल,गर्व/राजेंद्र अग्रवाल,रोशनी/ संजय अग्रवाल,विज्ञापन बोलो प्रथम रुचि अग्रवाल/ राजेश अग्रवाल, द्वितीय आर्यन आरती अग्रवाल/ दिलीप अग्रवाल, भजन गायन प्रथम रिया अग्रवाल/ राजेश अग्रवाल,मीनाअग्रवाल/अरुण अग्रवाल, विशेष पुरस्कार-श्रीमती अंगूरी देवी अग्रवाल/स्व.किशनलाल अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल अधिवक्ता, म्यूजिकल हौजी प्रथम नितिन अग्रवाल/ पुरुषोत्तम अग्रवाल, द्वितीय खुशी अग्रवाल/ कमलेश अग्रवाल, तृतीय अस्मिता अग्रवाल/ संजय अग्रवाल, अग्रसेन 1 मिनट प्रथम रीना गेवाडीन/ नरेश, द्वितीय अंकित अग्रवाल/ संतोष अग्रवाल तथा मैं अग्रसेन प्रतियोगिता में जितने प्रतिभागी शोभायात्रा में शामिल थे सभी को पुरस्कृत किया गया।


साथ ही बैनर द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता शोभा यात्रा मार्ग में सभी प्रतिभागियों को अग्रवाल सभा अध्यक्ष आनंद अग्रवाल द्वारा पुरस्कार देने का घोषणा की गई, कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सचिव अमन डालमिया ने करते हुए सभी आगंतुकों का आभार माना।