सक्ती

सक्ती थाने के टीआई कमल किशोर महतो ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन


वन प्रशिक्षण विद्यालय मैदान में चल रही है खेलकूद प्रतियोगिता


सक्ती ‌। शैक्षणिक जिला सक्ती के जिला क्रीड़ा विभाग द्वारा शहर के नंदेलीभाटा वन प्रशिक्षण विद्यालय मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें 21 सितंबर को सक्ती थाने के नगर निरीक्षक कमल किशोर महतो ने पहुंचकर खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।


साथ ही टी आई महतो ने खिलाड़ियों को कहा कि वे सभी खेल भावना के साथ खेले एवं खेल में एक व्यक्ति की जीत होती है, तो वही एक व्यक्ति की हार सुनिश्चित है, अतः हम सभी सदैव जीत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़े तथा आज खेलों का जीवन में विशेष महत्व होता है,एवं शासन द्वारा भी खेलों को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में विभिन्न खेल प्रतिभाओं को सामने लाने की दिशा में सकारात्मक पहल की जा रही है, तथा हम सभी इन खेलों में पूरे उत्साह के साथ अपनी सहभागिता करें
इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी अमर सिंह राज सहित शिक्षा एवं खेल विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे।