सक्ती
जेठा कलस्टर की महिला समूह ने किया पौधरोपण, मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

सक्ती। पर्यावरण दिवस पर बढ़ चढ़ कर महिलाओं ने भाग लिया वहीं जेठा गौठान में पौधरोपण कर आने वाले संकट से निजात दिलाने का भी प्रण किया। ज्ञात हो कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, माना जाता है कि जून माह से ही बारिश के मौसम का आगाज हो जाता है और पेड़ पौधे लगाए जाते हैं, साथ ही बढ़ती गर्मी और लगातार जल स्तर का कम होना कहीं ना कहीं लगातार वनों के दोहन का ही कारण है, वैसे तो कई जंगल खाक हो गए, लेकिन अब लोगों में जागरूकता आ रही है वहीं महिलाएं कुछ ज्यादा ही संवेदनशीलता का परिचय दे रहीं हैं। पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर जेठा कलस्टर की महिला समूह के सदस्यों द्वारा जेठा गौठान में पौधरोपण किया गया साथ ही प्रतिज्ञा भी ली गई कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी बढ़कर काम करेंगे।