कांग्रेस प्रत्याशी रीना ने अधिवक्ताओं से न्यायालय परिसर में वोट मांगा

सक्ती – नगर पालिका परिषद सक्ती के कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रीना अग्रवाल ने वार्ड नं 14 में जनसम्पर्क के दौरान न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं से कॉग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए जीत के लिए आशीर्वाद मांगी। इस अवसर पर नगर कॉग्रेस अध्यक्ष दिगम्बर चौबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने एक साल तक कोई काम नही किया, प्रधानमंत्री आवास के नाम बहुत हल्ला मचाया ,आवेदन पत्र भरवाने के नाम पर नाटक किया । गिरधर जायसवाल अधिवक्ता एवं विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि विगत दस सालों से नगर के अनवरत विकास जारी है सक्ती बड़े महानगर की तर्ज पर विकास कार्य हो रहा है इस विकास कार्य अनवरत जारी रखने के लिये कॉग्रेस की अध्यक्ष पार्षद जीत कर आएंगे तभी सम्भव हैं शहर में डामरीकरण लगातार अभी भी चल रहा है ।अधिवक्ता मनोज जायसवाल ने कहा कि सामाजिक समरसता सदभाव के लिये कांग्रेस के पंजा छाप में वोट करे महतारी वन्दन अब कभी भी बंद नहीं होगा देश के अन्य राज्यो में भी यह योजना चल रही हैं भले ही किसी भी पार्टी की सरकार हो लेकिन बन्द नहीं होगी इस अवसर पर अधिवक्ता संतोष जायसवाल बी एस बनाफर सुभाष शर्मा प्रमोद पाण्डे महेश अग्रवाल पीयूष राय राकेश रोशन महन्त राकेश राठौर दादु चन्द्रा दुर्गा साहू भीम देवांगन ऋषिकेश चौबे सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गणो ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देकर जिताने की बात कही।