सरस्वती शिशु मंदिर में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


सक्ती- सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऋषि गोयल, कोषाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल ,व्यवस्थापक मांगेराम अग्रवाल,समिति सदस्य कुशलाल वर्मा , रमेश चंद अग्रवाल , डमरूधर देवांगन, बजरंग अग्रवाल,जिला प्रचालक विनोद सूर्यवंशी ,जिला समन्वयक, अजीत उपाध्याय, प्राचार्य पूरन गिरी गोस्वामी, प्रधानाचार्य बलदाऊ प्रसाद साहू, आचार्य,आचार्या,भैया-बहन सभी उपस्थित थे । प्रतियोगिता गणित मेला में 42 प्रतिभागी भैया-बहन ने भाग लिया था, मातृ सम्मेलन में 9 भैया-बहनों ने भाग लिया था सभी को मेडल के साथ पुरस्कृत किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व छात्रा स्वाती गबेल जो एमबीबीएस की तृतीय वर्ष में अध्यनरत है छात्रा ने ओजस्वी,भावपुर्ण अपना विचार सभी के सामने व्यक्त किया । भैया-बहनों ने सावित्री महंत के मार्गदर्शन में कराते एवं योग का बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया।