सक्ती
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों के पक्के आवास का सपना पूर्ण हो रहा है -सौरभ तिवारी

सक्ती – मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों के पक्के आवास का सपना पूर्ण हो रहा है। नगर पालिका परिषद सक्ती क्षेत्रान्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के कुल स्वीकृत आवास 727 हैं, जिसमें से 642 आवास पूर्ण कर ली गई हैं शेष आवास प्रगतिरत हैं एवं शेष बचे आवासों को प्रतिदिन निरीक्षण कर उनके किस्तों की राशि को उनके खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान की कार्यवाही की गई है एवं शासन द्वारा दी दिये गये लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण किया जाता है।