सक्ती में संचालित हेयर क्लब प्रोफेशनल युनिसेक्स सैलून बन गया लोगों की पहली पसंद
मेट्रो सिटी की तर्ज पर मिल रही सुविधाएं

सक्ती – नई साज सज्जा व नए कलेवर के साथ मेट्रो सिटी की तर्ज पर जिंदल प्लाजा सक्ती में संचालित हेयर क्लब प्रोफेशनल युनिसेक्स सैलून लोगों की अपेक्षानुरूप उनकी पहली पसंद बन गया है। इस प्रोफेशनल सेलून में लेडिस-जेन्ट्स दोनों के लिए सर्व सुविधाएं उपलब्ध हैं, वहीं बड़ों शहरों की तर्ज पर यहां कम खर्च में लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने से यह नगर की शान बन गया है।
जिंदल प्लाजा सक्ती में फैमिली सैलून के रूप पापुलर हो रहे हेयर क्लब प्रोफेशनल युनिसेक्स सैलून नए लुक के साथ लोगों को लुभाने लगा है। बाल काटने, मसाज कराने समेत कई सुविधाएं उपलब्ध होने से लोग इस सेलून में अपनी पारी का इंतजार करते देखे जा सकते हैं, वहीं यहां लोगों से जो चार्ज लिए जाते हैं, वह अपेक्षाकृत अन्य शहरों से कम हैं। मेट्रो सिटी या महानगरों में संचालित सेलूनों में जो सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं, वैसी ही सुविधाएं इस सेलून में सेलून संचालक शुभम अग्रवाल के द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं। संचालक शुभम अग्रवाल ने आगे बताया कि हमारे द्वारा आने वाले ग्राहकों को उनकी पसंद और जरूरत के अनुरूप सेलून में उपलब्ध सेवाएं मुहैया कराने से लोग बार-बार यहां आना चाहते हैं। यहां बच्चों, युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों अर्थात् सभी वर्ग के लिए बेहतरीन और सर्वसुलभ सुविधाएं मौजूद हैं, जिससे यह लोगों के बीच ए टू जेड प्रोफेशनल सेलून के रूप में लोकप्रिय होने लगा है। संचालक शुभम अग्रवाल ने आगे बताया कि बड़े शहरों में संपन्न लोगों को सेलूनों में जो सुविधाएं मिलती हैं वह अब सक्तीवासियों को सौगात के रूप में उपलब्ध करा दी गई हैं।