सक्ती
पंचायत सचिव का तालाब में डूबने से हुआ निधन

सक्ती – जिले के ग्राम पंचायत अचानकपुर में पदस्थ पंचायत सचिव रेशम लाल सिदार का तालाब में डूबने से आकस्मिक निधन हो गया है, पंचायत सचिव रेशम लाल सिदार जिले के ग्राम पंचायत अमलडीहा के निवासी थे । बताया जाता है कि आज 25 नवंबर सोमवार को सुबह लगभग 8:00 बजे के आसपास निवास स्थान ग्राम अमलडीहा मे तालाब में नहाने के लिए गए थे, इस दौरान उनकी तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना शक्ति पुलिस थाने में दि है । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
सकती जिला पंचायत सचिव संघ ने रेशम लाल सिदार के आकस्मिक मृत्यु होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है ।