सतनाम के फुहारा लोककला व साहित्य सृजन अकादमी द्वारा प्रतिभा अलंकरण समारोह आयोजित

प्रदेश के विभिन्न विधाओं के कलाकार हुए अलंकृत
सक्ती – आज सामुदायिक भवन जैजैपुर में सतनाम के फुहारा लोक कला व साहित्य सृजन अकादमी के तत्वाधान में प्रांत स्तरीय अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि की आसंदी से सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि आज कलाकारों का सम्मान कर हम सब खुशनसीब है तथा आयोजक साधुवाद के पात्र हैं तो वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक बालेश्वर साहू ने कहा कि आज आप सभी प्रतिभाओं जा सम्मान कर हम अपने आपको गौवन्वित महसूस कर रहे हैं तथा आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
इन पलों ने विशिष्ट अतिथि की आसंदी से उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने मीडिया से रुबरु होते हुए बताया कि भारतीय संस्कृति और परंपरा रही है कि सदा से लोक कल्याण की बातों को कलाकारों ने अपने प्रतिभा के माध्यम से जन समाज तक पहुंचाया है और इन्हीं कलाकारों से सम्मान कर आज हम सब गौरवान्वित हैं जिसके लिए आयोजकों का प्रयास तारीफ ए काबिल है।
प्रतिभा अलंकरण समारोह का संचालन संयोगिता रात्रे ने किया तो वहीं आयोजन समिति के अध्यक्ष हरगोविंद खोसले ने सभी अभ्यागतों का अभिनंदन करते हुए उनके प्रति साधुवाद व्यक्त किया तथा
आयोजन समिति के सरक्षक सुशीला सिन्हा ने अतिथियों के प्रति अमूल्य समय प्रदान करने के लिए आभार जताया।
इन पलों में डा संतोष पटेल सिविल सर्जन, डा रजनी पटेल, श्याम लाल सितारे, उमाशंकर चंद्रा के साथ अन्य अतिथि गण मंचस्थ रह कर सभी कलाकारों, प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, शाल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अलंकृत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण के द्वारा देव पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया पश्चात अतिथियों का पुष्पहार व स्मृति चिन्ह, शाल व श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया गया।
विदित हो कि सतनाम के फुहारा लोक कला व साहित्य सृजन अकादमी छत्तीसगढ़ के प्रयास से अंचल में प्रथम बार आयोजित अलंकरण समारोह आज विभिन्न जिलों से पधारे प्रतिभाओं के समागम से समृद्ध रहा ।