सक्ती

सक्ती के प्रतिष्ठित खरकिया परिवार के सेठ कनीराम मांगेराम परिवार द्वारा 28 अगस्त से होगा पितृ मोक्षार्थ गया श्रद्धा अंतरगत श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन

सक्ती के प्रतिष्ठित खरकिया परिवार के सेठ कनीराम मांगेराम परिवार द्वारा 28 अगस्त से होगा पितृ मोक्षार्थ गया श्रद्धा अंतरगत श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन kshititech
सक्ती के प्रतिष्ठित खरकिया परिवार के सेठ कनीराम मांगेराम परिवार द्वारा 28 अगस्त से होगा पितृ मोक्षार्थ गया श्रद्धा अंतरगत श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन kshititech

कलश यात्रा 28 अगस्त सुबह 8:00 बजे हटरी चौक निकलेगी


प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

सार्वजनिक भंडारा प्रसाद का आयोजन 20 सितंबर को हटरी धर्मशाला में होगा

कथा का यूट्यूब चैनल भागवत प्रवाह पर भी लाइव प्रसारण किया जाएगा


सक्ती । सक्ती शहर के प्रतिष्ठित खरकिया परिवार सेठ कनीराम मांगेराम अग्रवाल परिवार द्वारा 28 अगस्त से हटरी चौक स्थित निवास में पितृ मोक्षार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है, जो कि 3 सितंबर तक चलेगी।

उक्त श्रीमद् भागवत कथा आयोजन में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भागवत कथा आचार्य राजेंद्र जी महाराज अपनी अमृतमय वाणी से कथा का रसपान कराएंगे, खरकिया परिवार द्वारा आयोजित इस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का कथा समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रखा गया है,एवं 20 सितंबर दिन- मंगलवार को सार्वजनिक भंडारा प्रसाद का आयोजन हटरी धर्मशाला सक्ती में संपन्न होगा।


28 अगस्त को आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के आयोजन को सफल बनाने में खरकिया परिवार सेठ कनीराम मांगेराम अग्रवाल परिवार के रमेश कुमार अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष गल्ला किराना व्यापारी संघ, अध्यक्ष एकता पत्रकार संघ सक्ती), महेश कुमार अग्रवाल, गणेश कुमार अग्रवाल (गन्नु) , शिव नारायण अग्रवाल (भोंदी), वेदप्रकाश अग्रवाल (बेदु), सुरेश कुमार अग्रवाल (सिल्लू), राजकुमार अग्रवाल (राजू) पूर्व अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच शाखा-सक्ती एवं पराग अग्रवाल प्रमुख रूप से जुटे हुए हैं ।



शुभारंभ दिवस 28 अगस्त दिन- रविवार को मंगलाचरण, श्रीमद्भागवत महात्मय, 29 अगस्त को कपिल भागवत चरित्र, कपिल गीता एवं ध्रुव चरित्र, 30 अगस्त को जड़ भरत कथा एवं नरसिंह अवतार,31 अगस्त को श्री मोहनी चरित्र,बालीवामन,भगवान प्रसंग, राम जन्म, श्री कृष्ण जन्म एवं नंदोत्सव, 1 सितंबर को श्री कृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग, 2 सितंबर को गोपी उद्धव संवाद,रुकमणी मंगल विवाह, 3 सितंबर को श्री सुदामा चरित्र, श्रीमद भागवत व्यास पूजा, श्री सुखदेव विदाई एवं कथा विश्राम होगा, साथ ही अंतिम दिवस 4 सितंबर को गीता पाठ, हवन, पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद का कार्यक्रम होगा।


उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयोजक खरकिया परिवार के सदस्यों ने बताया कि 28 अगस्त की सुबह 8:00 बजे भव्य कलश यात्रा हटरी चौक से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए वापस कथा स्थल पहुंचेगी, सेठ कनीराम मांगेराम परिवार की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती गीता देवी अग्रवाल ने समस्त नागरिक बंधुओं से इस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह कार्यक्रम में कथा श्रवण कर शामिल होने का आग्रह किया है एवं आचार्य राजेंद्र जी महाराज टेमर वाले अपने संगीतमय भजनों की प्रस्तुति के साथ कथा वाचन करेंगे।