क्रांति कुमार महाविद्यालय एड्स को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सक्ती – इंसान के भीतर सकारात्मकता ही आत्म विश्वास के साथ ही इम्यूनिटी को बढ़ाता है, यह बात रेड क्रास एवम् रेड क्वीन क्लब द्वारा आयोजित एड्स जागरूकता कार्यक्रम के अध्यक्षता की आसंदी से संबोधित करते हुए कहा कि इम्यूनिटी कमजोर होने से ही शरीर एड्स, कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी से ग्रसित हो जाता है इसलिए हम सभी ध्यान योग व आसन के माध्यम से अपने इम्यूनिटी को बूस्ट करें।
डा विजय लहरे अतिथि ने एड्स और टी बी से बचाव पर चर्चा करते हुए बताया कि आप मन से स्वस्थ रहें तो तन अपने आप स्वस्थ होगा तो वहीं विनोद राठौर (टी बी प्रभारी) ने टी बी रोग के लक्षण, इलाज और परहेज आदि पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम में उपस्थित एड्स नियंत्रण पर बोलते हुए श्रीवास ने कहा कि आप सुरक्षित यौन संबध व शुद्ध रक्त का ही प्रयोग करें।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रभारी प्राचार्य डॉ शंकुतला राज ने करते हुए अभ्यागतों का अभिनंदन किया तो वहीं रेड क्रास क्लब प्रभारी ऋतु पटेल ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं से क्लब के कार्यों में सहभागिता पर बल दिया ।
कार्यक्रम में उपस्थित अभ्यागतों का स्वागत सहायक प्राध्यापक अजय देवांगन ने किया तो आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक हेमपुष्पा चंद्रा ने किया तथा विद्यार्थियों ने रेड रिबन पहना कर स्वागत किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक प्राध्यापक सोमेश कुमार धितोड़े ने किया।