सक्ती

आडिल के पुलिया ऊपर से बहते पानी को पार करने से मना करने पर युवक आरक्षक से ही भिड़ गया

पुलिस ने आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे


सक्ती – स्थानीय थाने में पदस्थ आरक्षक आज बाढ़ प्रभावित इलाका ग्राम आडिल के पुलिया ऊपर से बहते पानी में दुर्घटना होने की संभावना पर ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान ग्राम सिंघनसरा का संतोष कुमार दिव्य उर्फ छोटू अपने मोटर सायकल को लेकर सुरक्षा घेरा को हटाकर पुल के ऊपर बहते पानी को पार कर रहा था।
आरक्षक के मना करने पर आरोपी ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए आरक्षक से गाली गलौच करते उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। आरक्षक की रिपोर्ट पर आरोपी के घर दबिश देकर संतोष कुमार दिव्य उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।