सक्ती
लीनेस क्लब सक्ती ने मनाया योग दिवस

सक्ती । आल इंडिया लीनेस क्लब्स सक्ती ने 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस सक्ती के गायत्री मंदिर के सभागार में आयोजित किया। जिसमें डा.शालू पाहवा ने योग कराया ताड़ासन, दण्डासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, ध्यान प्रणाम एवं सुक्ष्म आसन आदि कई योगासन करा आसन के महत्व शारीरिक लाभ के बारे में बताया और कहा कि नियमित योग कर योग को अपने जीवन का अंग बनायें , सभी सदस्यों ने गुलदस्ता देकर योग गुरु पाहवा जी का सम्मान किया और अंत में अंकूरित अनाज का वितरण किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लीनेस विजया जायसवाल अनीता सिंह मंजु जायसवाल लता नायक रामकुमार साहू सुमन सिंह अनीता राठौर अमृता सिंह भगवती देवांगन पूनम साहु ललिता साहु गोपी जायसवाल मीरा देवांगन रीता राज प्रिया दुबे कालेश्वरी साहु एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।