सक्ती

मतगणना के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

गणना प्रेक्षक और कलेक्टर ने सभी माइक्रोऑब्जर्वर की ली फाइनल बैठक

सक्ती 03 जून 2024 ‌। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आगामी 4 जून को होने वाले मतगणना के लिए आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित मीटिंग हॉल में गणना प्रेक्षक डायलन टॉम, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण सोम और अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा ने मतगणना कार्य के लिए नियुक्त सभी माइक्रोऑब्जर्वर की फाइनल बैठक ली। बैठक में उपस्थित गणना प्रेक्षक द्वारा मतगणना दिवस को प्रत्येक राउण्डवार संकलित किये जाने वाले जानकारियों के संबंध में आवश्यक प्रक्रियाओं व सावधानियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि प्रत्येक राउण्ड की जानकारी संकलित हो जाने पर उसे संबंधित प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। जिसे प्रेक्षकों द्वारा जांच के बाद आगे की कार्यवाही के लिए भेजा जाना है। इसके साथ ही बैठक में मतगणना संबंधी अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए गए। बैठक में निर्वाचन पर्यवेक्षक  राधेश्याम साहू, निर्वाचन कार्यालय के श्रवण गभेल, शशांक शिंदे व सभी माइक्रोआब्जर्वर सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।