सक्ती

लीनेस क्लब सक्ती ने मनाया ईद मिलन

सक्ती ‌।‌ आल इन्डिया लीनेस क्लब्स सी एम-1 संपदा सक्ती की लीनेस शहनाज़ बानो एवं लीनेस निकहत करीम खान ने ईद मिलन कार्यक्रम एरिया सचिव लीनेस अनीता सिंह के निवास में मनाया गया। ईद उल फितर का त्योहार पूरे देश में रमज़ान का पाक महीना पूरा होने के बाद धूमधाम से मनाया जाता है यह ईद का त्योहार भाईचारे एवं खुशियों का त्योहार है सभी ने एक-दूसरे को गले लगा ईद की मुबारक बाद दी बड़ों ने उन्हें उपहार स्वरूप ईदी दी तथा मीठी-मीठी सेवईयो का स्वाद लिया सभी क्लब के सदस्यों ने खुशी जताई इस अवसर पर एरिया आफिसर शालू पाहवा, क्लब अध्यक्ष लीनेस विजया जायसवाल ,अमृता सिंह ,अनीता राठौर रामकुवर साहु ,अल्का कंवर ,पूनम साहु ,लक्ष्मी रेडी ,कालेश्वरी साहु ,मनीषा भारद्वाज, प्रिया दुबे ,मीरा देवांगन, विनीता जायसवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।