सक्ती

जिले में स्वीप गतिविधि के तहत रंगोली प्रतियोगिता व बुजुर्ग महिला मतदाता सम्मान कार्यक्रम का होगा आयोजन बुधवार को

सक्ती 2 अप्रैल 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो और परियोजना निदेशक बी पी भारद्वाज के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 3 अप्रैल को स्वीप गतिविधि के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में चिन्हांकित स्थलों पर रंगोली प्रतियोगिता व बुजुर्ग महिला मतदाता सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिससे आमजन को मताधिकार के ज्यादा से ज्यादा उपयोग के लिए जागरुक किया जा सके।