सक्ती
चेयरपर्सन लीनेस निकहत ने कराया स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन

सक्ती । आल इंडिया लीनेस क्लब सक्ती की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लीनेस निकहत करीम खान ने अपने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट बालिका शिक्षा के तहत् शिशु भारती स्कूल सक्ती में निबंध, चित्र कला, स्लोगन का प्रतियोगिता कराया। सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्राओं को मोमेंटो,मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत कर बालिका शिक्षा के बारे में जानकारी दिया एवं सभी छात्राओं को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया । इस अवसर पर स्कूल की व्यवस्थापक ममता त्रिपाठी के साथ स्कूल के सभी स्टाफ के साथ क्लब की अध्यक्ष लीनेस विजया जायसवाल, शहनाज़ बानो , अनीता सिंह, कलेश्वरी साहु, पूनम साहु ,सुशीला उपस्थित रहे ।