सक्ती

मॉर्निंग वॉक पर निकले चेंबर उपाध्यक्ष को तेज रफ्तार इनोवा ने मारी ठोकर


05 अगस्त की तड़के सुबह अपने तीन मित्रों के साथ नियमित मॉर्निंग वॉक पर निकले थे शंकरलाल


रायगढ़ में उपचार के बाद स्थिति खतरे से बाहर


सक्ती – छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं श्री राधाकृष्ण मंदिर सेवा समिति सक्ती के अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल 5 अगस्त की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान सक्ती से कोरबा- कंचनपुर नेशनल हाईवे के पास एक अज्ञात इनोवा कार की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गए ।
घायल अवस्था में उन्हें सक्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनकी अंदरूनी चोटों को देखते हुए उन्हें तत्काल रायगढ़ के अपेक्स अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया, ज्ञात हो कि चेंबर उपाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल विगत कई दशकों से निरंतर बारहों महीने तड़के सुबह 04 बजे मॉर्निंग वॉक पर अपने मित्रों के साथ निकलते है, तथा 5 अगस्त की सुबह भी वे अपने मित्रों गणेश अग्रवाल, श्यामलाल बंसल, सुंदरलाल कथूरिया के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे,तभी सक्ती से कोरबा रोड में कंचनपुर नेशनल हाईवे के पास वे सड़क किनारे अपने मित्र सुंदरलाल कथूरिया के साथ खड़े हुए थे, तभी अचानक कोरबा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने उनके मित्र सुंदर के कंधे पर ठोकर मार शंकरलाल को घसीटते हुए करीब 25 फीट दूरी तक ले गया तथा उसके बाद अज्ञात इनोवा कार वहां से फरार हो गई।

शंकरलाल अग्रवाल जिनका कि पूर्व में भी हाथ फैक्चर था तथा उनके हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ था, एवं उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ति लाया गया जहां उनके प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाने के बाद तत्काल रायगढ़ के अपेक्स अस्पताल रेफर किया गया है।

उनके सिर की अंदरूनी चोटों को देखते हुए सिटी स्कैन भी किया गया है, एवं वे खतरे से बाहर हैं, वहीं दूसरी ओर चेंबर उपाध्यक्ष के सड़क दुर्घटना में घायल होने की जानकारी लगने पर उनके प्रशंसकों एवं लोगों ने फ़ोन के माध्यम से उनके परिवारजनों से उनकी जानकारी प्राप्त करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना भी की है
उल्लेखित हो की सक्ती से कंचनपुर मार्ग पर नेशनल हाईवे में आए दिन वाहनों की तेज रफ्तार के चलते ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं, तथा मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को तो अनेकों बार ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है, वही सक्ती से कंचनपुर कोरबा मार्ग में सुबह समय प्राकृतिक वातावरण बेहतर होने के कारण शहर की एक बहुत बड़ी आबादी इस मार्ग पर मॉर्निंग वॉक पर निकलती है।