नवोदय शिक्षक कृष्णा पटेल का एनपीएसटी एम्बेसडर के रूप में चयन


राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा शिक्षकों का पेशेवर मानक तय करने के लिए कोर कमेटी का गठन

चिस्दा/ सक्ती। देश में शिक्षण एवम शिक्षक की गुणवत्ता के सुधार के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नई दिल्ली के माध्यम से नेशनल प्रोफेशनल स्टैंडर्ड फॉर टीचर्स ( एनपीएसटी) नाम से एक मैन्युअल प्रस्तुत की गई है।
इसके प्रभावी मूल्यांकन और उचित रूप से कार्यान्वयन के लिए पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत 75 सेंट्रल गवर्नमेंट स्कूल्स ( 25 केंद्रीय, 25 नवोदय विद्यालय और 25 सीबीएसई विद्यालय) और उनके शिक्षकों के साथ यह योजना लागू की जा रही है।
इसके सफल क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों की कोर कमेटी में जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा सक्ती छत्तीसगढ़ से विज्ञान शिक्षक और राष्ट्रीय आईसीटी अवॉर्डी कृष्ण कुमार पटेल का चयन एनपीएसटी एंबेसडर के रूप में हुआ है। जिनका दो दिवसीय सेमिनार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के द्वारा दिनांक 16 और 17 फरवरी को वेलकम होटल द्वारका नई दिल्ली में में संपन्न हुआ।
कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षक एवं उनके शिक्षण प्रणाली में व्यापक परिवर्तन करने के साथ ही साथ शिक्षक के कार्य को भी पेशेवर बनाने की बात कही गई है।
इसके लिए कुछ मानक तय किए गए हैं जिन्हें तीन भागों में बांटा गया है। मानक एक जिसमें कोर वैल्यू और नीतियों को रखा गया है। मानक दो में ज्ञान और अभ्यास को और मानक तीन में प्रोफेशनल ग्रोथ और डेवलपमेंट को रखा गया है।
इन मानको को फिर कई डोमेन और सब-डोमेन में बांटा गया है. उनमें विभिन्न इंडिकेटर में उचित प्रदर्शन करने पर शिक्षकों को तीन श्रेणी में बांटी जाएगी। प्रथम स्तर पर प्रवीण शिक्षक ( प्रोफिशिएंट ),द्वितीय स्तर पर उन्नत शिक्षक ( एडवांस्ड ) और तृतीय स्तर पर दक्ष शिक्षक ( एक्सपर्ट) होंगे।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा दुनिया भर के प्रमुख शिक्षा प्रणालियों का अध्ययन करने के पश्चात प्रबुद्ध शिक्षा शास्त्रियों की सहायता से यह शिक्षक रिफॉर्मिंग डॉक्यूमेंट जिसे एनपीएसटी कहा जाता है तैयार किया गया है।
इसके सफल क्रियान्वयन के लिए एनपीएसटी एंबेसडर की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
अतः समय की मांग है कि शिक्षक अपने वर्तमान कंफर्ट जोन को त्याग कर स्वयं को अपडेट करें, अपग्रेड करें और इन पंक्तियों को सार्थक करें कि
शिक्षक हैं हम,
शिक्षा की ज्योत जलाएंगे।
एनपीएसटी से उन्नत शिक्षक बन,
बच्चों का जीवन सफल बनाएंगे।
इस महत्वपूर्ण एक और जिम्मेदारी मिलने पर विद्यालय के शिक्षक साथियों और उपप्राचार्य,प्राचार्य महोदय के द्वारा कृष्ण कुमार पटेल को शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।