सक्ती

पुलिस अधीक्षिका श्रीमती अंकिता शर्मा की अभिनव पहल ,”गांव में संवाद”

सक्ती ‌। पुलिस अधीक्षिका सक्ती श्रीमती अंकिता शर्मा ने जिले में पदस्थापना के बाद आमजनों से सीधे संवाद करने और उनकी समस्याओं को दूर करने के निर्देश जिले भर के थानों को दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षिका श्रीमती गायत्री सिंह के द्वारा इसका पर्यवेक्षण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षिका सक्ति श्रीमती अंकिता शर्मा ने गांव में पुलिस को गांव में ही जाकर संवाद करने को भी कहा है।इस क्रम में आज सक्ति पुलिस ग्राम जुड़गा पहुंची। जहां गांव में ही चौपाल लगाकर गांव वालो को साइबर फ्रॉड के लिए जागरूक किया गया, नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर गांव को नशा मुक्त बनाए जाने का संकल्प लेने प्रेरित किया। गांव के साधारण लड़ाई झगड़ो विवादों को गांव में बैठक के माध्यम से ही हल करने समझाइश दी गई। गांव वालो ने पुलिस अधीक्षिका श्रीमती अंकिता शर्मा की इस सार्थक पहल की काफी सराहना की, और गांव में गस्त पेट्रोलिंग बढ़ाने की जरूरत बताई, जिसको करने पुलिस अधीक्षिका श्रीमती शर्मा ने थाना प्रभारी सक्ती विवेक शर्मा को निर्देशित किया है।
ये कार्यक्रम संवाद जिले भर के सभी गांव मोहल्लों में सतत जारी रहेगा ऐसा पुलिस अधीक्षिका सक्ति श्रीमती अंकिता शर्मा ने बताया है।आज सक्ती पुलिस की ओर से ए एस आई संजय शर्मा, आरक्षक भगत, टंडन, विजय,रेखा ने गांव जुड़गा में इस संवाद में भाग लिया।