नगर पालिका परिषद सक्ती में विधानसभा स्तर पर शक्ति वंदन कार्यक्रम का किया गया आयोजन



सक्ती । नगर पालिका परिषद सक्ती में विधानसभा स्तर पर दिनांक 11.02.2024 को शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक भवन सक्ती में किया गया है, आयोजन में स्वसहायता समूहों के सदस्य, एरिया लेबल, फेडरेशन, सिटी लेबल फेडरेशन के सदस्य, जनप्रतिनिधिगण् एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे। अतिथि के रूप में धनंजय नामदेव, अनूप अग्रवाल, रामअवतार अग्रवाल, चितरंजय पटेल, गोविंद देवांगन, गोविंदा निराला, कमलेश जांगड़े, अन्नपूर्णा राठौर, मनोज सोनी आदि उपस्थित थे जिनका मंच में स्वागत नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
आयोजन में केन्द्र प्रवर्तित, हितग्राही मूलक योजना जैसे – प्रधानमंत्री आवास योजना, पी.एम.विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना, पी.एम.जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना इत्यादित की जानकारी प्रदान किया गया । साथ ही हितग्राहियों को राज्य प्रवर्तित योजना, महतारी वंदन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, असंगठित कर्मकार योजना अंतर्गत पंजीयन योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी साथ ही योजना से संबंधित पाम्पलेट अन्य प्रचार सामाग्री वितरण की व्यवस्था की गई । समूह एवं एरिया लेवल फेडरेशन एवं सीटी लेवल फेडरेशन के सदस्यों को वित्तीय साक्षरता, उद्यमिता विकास, महिला सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता शासकीय योजनाओं से जुडाव हेतु संबोधन दिया गया । हितग्राहियों का महतारी वंदन योजना 240, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 26, असंगठित कर्मकार योजना 06, पी.एम.विश्वकर्मा 31, आयुष्यमान योजना 26, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 15 आवेदन लिये गए । निकाय स्तर पर समूह एवं एरिया लेवल फेडरेशन एवं सिटी लेवल फेडरेशन के उत्कृष्ट कार्य करने वाले मातृ शक्ति को व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से प्रशस्ति पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। निकाय द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नगर पालिका कर्मचारीयों का योगदान रहा।