सक्ती

तीन व्यक्तियों ने बाराद्वार में महिला से की मारपीट, दो बाइक में की तोड़फोड़, तीनों व्यक्तियों के खिलाफ जुर्म दर्ज

सक्ती – बाराद्वार में तीन व्यक्तियों ने पुरानी रंजिश को लेकर महिला चंद्रिका कर्ष से गाली-गलौज कर मारपीट की है और 2 बाइक में तोड़फोड़ की है. मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन व्यक्ति रामनारायण बरेठ, सुशील बरेठ, दशरथ बरेठ के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 427, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बाराद्वार के वार्ड क्रमांक 06 की महिला चंद्रिका कर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह घर में थी, उसी समय रामनारायण बरेठ, सुशील बरेठ, दशरथ बरेठ आकर पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की है और दो बाइक को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिए हैं।
मामले में बाराद्वार पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन व्यक्ति रामनारायण बरेठ, सुशील बरेठ, दशरथ बरेठ के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है।