सक्ती
शांति लक्ष्मी मंगल पाठ समिति सक्ती द्वारा करवाया गया भव्य महामंगल पाठ


सक्ती । नगर की धार्मिक संस्था शांति लक्ष्मी मंगल पाठ समिति सक्ती द्वारा कल नगर के हटरी धर्मशाला में शांति लक्ष्मी मां बरपाली वाली के वार्षिक उत्सव पर भव्य महामंगल पाठ करवाया गया। जिसमे भजन के साथ साथ भव्य महामंगल पाठ की प्रस्तुति संतोष महंत एवम ग्रुप के द्वारा दी गई, जिसमे सभी ने अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए शांति लक्ष्मी माता का महा पाठ किया और मंगलपाठ के बाद सभी के लिए भंडारे की भी व्यवस्था समिती द्वारा की गई थी । ऐसे आयोजन से जहां नगर में एक धार्मिक माहौल होता है वही सभी को शांति की अनुभूति मिलती है महामंगल पाठ को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों ने तन मन धन से सहयोग किया ।