सक्ती

हटरी चौक सक्ती के हनुमान मंदिर में भी मनाया जाएगा श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

सक्ती ‌। 22 जनवरी 2024 को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में बाल रूप में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, यह मौका हमें 500 वर्षों बाद मिला है इस कारण सभी लोगों के मन में अपने प्रभु श्री राम के प्रति आस्था होने से उस दिन दोबारा दीपावली मनाया जाएगा । इस दिन सभी जगह मंदिरों में भगवान श्री राम की आरती की जाएगी दीप जलाए जाएंगे खुशियां मनाई जाएगी इस कड़ी में सक्ती नगर के हटरी चौक में स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में भी श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन मोहल्ले वासियों द्वारा किया गया है जिसमें सुबह 10:00 बजे से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा एवं दोपहर 12:30 बजे महाआरती की जावेगी तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी को शामिल होने का आग्रह किया गया है।