सक्ती

आस्था और विश्वास के साथ टेमर ग्राम के ओमप्रकाश पटेल साईकिल से अयोध्या के लिये हुआ रवाना

सक्ती – जैसे कि अभी श्री राम लला की महिमा देश विदेश में फैल रही हर व्यक्ति के जुबान पर श्री राम का नाम है हर कोई 22 जनवरी 2024 को हो रहे श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होना चाह रहे है अलग अलग राज्यो प्रदेशो से राम लला के लिये विशेष रूप से उपहार पहुचाया जा रहा है इसी कड़ी में सक्ती शहर के पास के गाँव टेमर के निवासी युवा ओमप्रकाश पटेल जी ने अपने साईकिल से अयोध्या राम दर्शन करने हेतु आज दिनाँक 12-01-2024 को शाम 5 बजे सक्ती के हनुमान गेट थाना परिसर के श्री सिद्ध हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त हेतु माथा टेका हनुमान जी के चरणों मे झंडा चढ़ा कर अपने वाहन में बांधा।
पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव जी ने मोती की माला और चुनरी पहना कर ओमप्रकाश पटेल को हरि झंडी दिखलाकर यात्रा के लिये रवाना किये इस यात्रा में उत्साहवर्धन के लिये श्री सिद्ध हनुमान के सदस्य कोंडके मौर्य सहित सभी सदस्य और बस्ती से एवं टेमर से आये बहुत लोग आये थे सक्ती के अग्रसेन चौक के सामने लगे श्री राम जी की कट आऊट के सामने जय श्रीराम जय श्री हनुमान का जय कारा लगाया गया।