सक्ती
लीनेस क्लब सक्ती की अध्यक्ष बनी विजया जायसवाल

सक्ती । ऑल इंडिया लीनेस क्लब सी एम 1 संपदा 2024 के लिये लीनेस क्लब सक्ती की अध्यक्ष विजया जायसवाल, सचिव लीनेस शहनाज बानो, लीनेस निकिहत करीम खान को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। विजया जायसवाल ने कहा कि सभी सदस्यो के सहयोग से डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट के अनुसार क्लब के कार्यों को सक्रियता के साथ करेगी। इस अवसर पर मनोनीत एरिया आफिसर डा.शालुपाहवा,पूर्व एरिया आफिसर लता नायक एवं क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।