सक्ती

डाक बम समिति सक्ती  के नेतृत्व में 25 शिवभक्त कांवरियों का जत्था हुआ रवाना हुआ  बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा पर

 
सक्ती। डाक बम समिति सक्ती के नेतृत्व में लगभग 25 शिव भक्तों कांवरियों का जत्था 29 जुलाई शुक्रवार को  बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा पर रवाना हुआ, आपको बता दें बाबा धाम की इस यात्रा में श्री भगवान , सावन कुमार डागा, रोहित कुमार प्रत्येक सावन सोमवार को बाबा की नगरी बैजनाथ धाम में डाक बम चढ़ाते हैं । 

डाक बम प्रत्येक सोमवार को बाबा की नगरी बैजनाथ धाम में डाक बम चढ़ाते हैं उसके बाद वापस सक्ती लौट आते हैं , फिर शुक्रवार को सक्ती से रवाना होकर बाबा की नगरी मे सोमवार को जल चढ़ाते हैं । इस प्रकार सावन माह के प्रत्येक सोमवार को इन्होंने डाक बम चलाने का संकल्प ले रखा है ,यात्रा में प्रमुख रूप से श्रीभगवान अग्रवाल, अजय  अग्रवाल ,चिराग अग्रवाल , नटवरलाल अग्रवाल ,संदीप कुमार ,सूरज राजपूत ,इलू ,राजा , शेरू राहुल अग्रवाल , चिराग अग्रवाल लल्ली , सुरजीत पारीक सहित अन्य, सभी शिव भक्त कावड़िये शामिल हैं,तथा इस संबंध में शिव भक्तों ने बताया कि   ग्रुप बनाकर द्वारा विगत कई वर्षों से निरंतर बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा की जा रही है, तथा बाबा भोलेनाथ की कृपा से इस वर्ष भी शिव भक्त कावड़ियों में भारी उत्साह है, अंचल में शिव भक्त सावन माह के प्रारंभ होते ही प्रतिदिन अलग-अलग जत्थे में बाबा बैजनाथ धाम की ओर साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हो रहे हैं, आज रेलवे स्टेशन सक्ती में भी शिव भक्त कांवड़ियों को क्षेत्रवासियों ने उनकी सफल- सुखद कावड़ यात्रा की शुभकामनाएं बोल बम बोल बम के जयघोष के साथ प्रेषित की।