अमर्यादिय कृत्य की बात पर राहुल का फूंका पुतला-जिला भाजयुमो महामंत्री अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में भाजयुमो ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन

सक्ती – देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का INDIA गठबंधन के नेताओं द्वारा अमर्यादित कृत्य करते हुए उनका जो अपमान किया तथा राहुल गांधी द्वारा इस शर्मनाक कृत्य का हंसते हुए वीडियो बनाया गया, जिसके विरोध में भाजयुमो जिला महामंत्री अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में भाजयुमो ने 21 दिसंबर को INDIA गठबंधन के कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कचहरी चौक सक्ती में पुतला दहन किया गया,भाजयुमो के जिला महामंत्री अभिषेक शर्मा ने बताया कि उपराष्ट्रपति देश का संवैधानिक पद होता है
उपराष्ट्रपति किसी पार्टी का नही पूरे देश का होता है विगत दिनों संसद के बाहर जिस प्रकार विपक्षी INDIA गठबंधन के लोगो ने धरना देने के साथ ही राज्यसभा के सभापति और देश के उपराष्ट्रपति को लेकर जो मजाक किया और साथ ही राहुल गांधी के द्वारा उस शर्मनाक कृत्य का हंसते हुए विडियो बनाया जा रहा था वह एक शर्मनाक और देश को अपमानित करने वाली करतूत है,,जिसका भारतीय जनता युवा मोर्चा कड़ी निन्दा करता है,और इसके विरोध में आज राहुल गांधी का पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया गया,,पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री टिकेश्वर गबेल, मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव, भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति अंकित अग्रवाल, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सोनू जायसवाल,चिराग अग्रवाल,तुलेश जायसवाल,राजकमल राठौर, वेद देवांगन,कमलेश जांगड़े,धनंजय नामदेव,पुस्पेंद्री कसेरा,गोविंद देवांगन,अमन डालमिया, पिंटू यादव,लखन नामदेव,गौतम शर्मा,सूरज देवांगन,परमेश्वर साहू,सोमेश सोनी,कमल अग्रवाल,मनोज सिसोदिया,प्रमेंद्र सिंह, प्रकाश साहू,राकेश,लालू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो के सदस्य उपस्थित रहे।