नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री पहुंचे स्वर्गीय युद्धवीर सिह जूदेव के निवास

सक्ती – छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित चौथे मुख्यमंत्री एवं प्रथम आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 12 दिसंबर मंगलवार को रायपुर स्थित स्वर्गीय युद्धवीर सिह जूदेव के निवास पहुंचे। जहां स्वर्गीय युद्धवीर सिह जूदेव की धर्मपत्नी श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिह जूदेव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार गबेल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री को फूल माला एवम गुलदस्तस्वा भेंट कर स्वागत कर सम्मान किया है। उपस्थित सभी ने मुख्यमंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का जशपुर राजघराने से मधुर संबंध रहे हैं । इस क्षेत्र से मुख्यमंत्री बनने पर सभी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल बना हुआ है। इस अवसर पर सकती क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार गबेल दिनेश गुप्ता,सतीश जायसवाल,भूपेंद्र गबेल , हेमंत पटेल, सतीश यादव, नितिन गबेल ,शिव चन्द्रा सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।