सक्ती

कलेक्टर और एसपी ने सक्ती नगर के स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

जल्द कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

सक्ती – कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे ने आज सक्ती नगर के बुधवारी बाजार के निकट स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में डीएमएफ मद अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए जल्द निर्माणकार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्टेडियम में प्रवेश द्वार के दोनों तरफ फूल के पौधे लगाकर आकर्षक बनाने, क्रिकेट पिच बनाने, पार्किंग एरिया तैयार करने, स्टोर रूम, तरणताल (स्विमिंग पूल), फुटबाल कोर्ट, बास्केट बाल कोर्ट के साथ ही अन्य निर्धारित निर्माणकार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सक्ती नगर पालिका सीएमओ श्री संजय सिंह संबंधित इंजीनियर, ठेकेदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।