सक्ती

सक्ती विधानसभा से डॉ चरण दास महंत 12203 वोटो से विजयी हुए

सक्ती – विधानसभा चुनाव में इस बार जो परिणाम सामने आ रहा है, उसने सभी को चौंका दिया है। सक्ती सीट से चरण दास महंत रिकार्ड तोड़ने जा रहे हैं सक्ती विधानसभा सीट से डॉक्टर चरण दास महंत शाम 5:00 बजे तक मतगणना की गिनती में अंततः 12203 वोटो से जीते, छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद अब तक किसी भी विधानसभा अध्यक्ष ने दोबारा चुनाव नहीं जीता था, उनकी जीत की खुशी में उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी जगह-जगह नगर के चौक में पटाखे फूटने लगे मिठाइयां बटने लगी आपस में एक दूसरे को बधाइयां देने लगे उनके समर्थकों का जोश देखते ही बनता था लेकिन इस बार विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत जीत के रूप में रिकॉर्ड तोड़ने की ओर अग्रसर है।