सक्ती

नगर में तुलसी शालिग्राम विवाह एवं एकादशी उद्यापन का हुआ आयोजन

नगर में तुलसी शालिग्राम विवाह एवं एकादशी उद्यापन का हुआ आयोजन kshititech
नगर में तुलसी शालिग्राम विवाह एवं एकादशी उद्यापन का हुआ आयोजन kshititech
नगर में तुलसी शालिग्राम विवाह एवं एकादशी उद्यापन का हुआ आयोजन kshititech
नगर में तुलसी शालिग्राम विवाह एवं एकादशी उद्यापन का हुआ आयोजन kshititech
नगर में तुलसी शालिग्राम विवाह एवं एकादशी उद्यापन का हुआ आयोजन kshititech

महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती भारत महाराज के द्वारा सामूहिक तुलसी विवाह के अवसर पर भव्य आयोजन

नगर में तुलसी शालिग्राम विवाह एवं एकादशी उद्यापन का हुआ आयोजन kshititech

सिंघल बर्तन वाले के यहां भी हुआ तुलसी विवाह का आयोजन निकाल गई भव्य बारात

महिलाएं पुरुष लाल पगड़ी बांधकर बारात में शामिल हुए

सक्ती । तुलसी विवाह एवं एकादशी उद्यापन महिला मंडल समिति एवं पराशक्ति ज्योतिष पीठम के महामंडलेश्वर श्री अमृतानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में 23 नवंबर गुरुवार को सामूहिक रूप से तुलसी शालिग्राम विवाह एवं एकादशी उद्यापन का आयोजन भक्तीमय माहौल में किया गया। तो वहीं सिंघल बर्तन वाले के यहां भी तुलसी विवाह एवं एकादशी उद्यापन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस तरह का सामूहिक तुलसी विवाह नगर में पहली बार हुआ है जिससे सभी में उत्साह का माहौल बना हुआ है आयोजित इस धार्मिक आयोजन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए भक्त अपने परिजनों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए हैं सुबह से ही विधि विधान से मंत्रो के साथ तुलसी शालिग्राम विवाह एवं एकादशी उद्यापन विद्वान पंडितों के द्वारा पूजा पाठ संपन्न करवाया गया इस अवसर पर 131 जोड़ों ने सहभागिता निभाई है आज इस अवसर पर 23 नवंबर गुरुवार की शाम 5:00 बजे भव्य बारात धूमधाम एवं बाजे गाजे सुंदर मनोरम झांकियां के साथ निकाली गई। बारात शुभम ग्रींस से प्रारंभ होकर हटरी रोड नवधा चौक, कचहरी चौक, होते हुए वापस शुभम ग्रींस पहुंची । सभी बाराती महिलाएं पुरुष लाल पगड़ी बांधकर बारात में शामिल हुए । बारात का प्रमुख आकर्षण उड़ीसा के पुरी का संपदा नृत्य एवं वृंदावन की आकर्षक नृत्य नाटिका थी, एवं प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई तो वहीं पूरे मार्ग में आतिशबाजी, ढोल बाजे के साथ यह बारात निकली एवं अनेकों स्थानों पर पुष्प वर्षा के माध्यम से भी बारातियों का स्वागत किया गया,रास्ते में शहर के सेवाभावी श्रद्धालु भक्त जनों द्वारा बारातियों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी तो वहीं बारात के शुभम ग्रीन्स पहुंचने पर महिलाओं ने द्वार चार के माध्यम से बारातियों का स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चात महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती भरत महाराज ने तुलसी जी के बारे में विस्तार पूर्वक यजमानों को जानकारी दी तथा विधिवत तुलसी जी का विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ

कार्यक्रम को सफल बनाने में पराशक्ति ज्योतिष पीठम परिवार के महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी भरत महाराज, आचार्य उमाशंकर दुबे,आचार्य बसंत दुबे, सामूहिक तुलसी विवाह महिला मंडल समिति के सभी पदाधिकारी/ सदस्य गणों का , अनूप अग्रवाल, आशीष जिंदल, पवन अग्रवाल जयंत अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल मनोज बंसल ,भेसज गोयल अशोक खेतान, ,रवि शर्मा, श्रीमती द्रौपदी अग्रवाल श्रीमती मीना अरुण अग्रवाल श्रीमती शारदा सुरेश अग्रवाल श्रीमती नेहा श्याम सुंदर अग्रवाल श्रीमती शोभा देवी जयप्रकाश श्रीमती मंजू डॉक्टर राजेश अग्रवाल श्रीमती माया देवी गोविंद बंसल श्रीमती स्नेह अग्रवाल श्रीमती सविता मुकेश गोयल श्रीमती मीना दिलीप अग्रवाल श्रीमती सविता अग्रवाल श्रीमती आशा रमेश मित्तल श्रीमती मीनल देवी अंकित अग्रवाल श्रीमती प्रेमलता दुबे श्रीमती रीना नरेश गेवाडीन श्रीमती गुड्डी देवी राजाराम अग्रवाल श्रीमती अमृता गुप्ता श्रीमती कीर्ति श्रीवास्तव विकास अग्रवाल श्रीमती द्रोपती देवी गंगा श्रीमती सुनीता अनिल अग्रवाल श्रीमती निर्मला डॉक्टर तिवारी श्रीमती संगीता गुरु गोस्वामी श्रीमती रेणु देवी प्रकाश बंसल दिनेश शर्मा अन्नपूर्णा परिवार श्रीमती छाया श्री रोहित पटेल श्रीमती शकुन देवी गोविंद अग्रवाल श्रीमती मधु अनूप जिंदल श्रीमती गंगा श्रीमती नेहा सचिन सिंघानिया की गरिमा में उपस्थिति रही ।

नगर में तुलसी शालिग्राम विवाह एवं एकादशी उद्यापन का हुआ आयोजन kshititech
नगर में तुलसी शालिग्राम विवाह एवं एकादशी उद्यापन का हुआ आयोजन kshititech
नगर में तुलसी शालिग्राम विवाह एवं एकादशी उद्यापन का हुआ आयोजन kshititech