सक्ती

शुभ दीपावली एवं विविध मुहूर्त – आचार्य राजेंद्र जी महाराज

सक्ती – दीपावली का पर्व अत्यंत शुभ और खुशियों से परिपूर्ण हमारी आध्यात्मिक परंपरा एवं उत्सव है । गृह सज्जा से लेकर नए वस्त्र आभूषण एवं भौतिक वस्तुओं को क्रय करने के साथ ही हम महालक्ष्मी मैया की विशेष पूजा अर्चना प्रत्येक वर्ष करते हैं।
इस वर्ष की दीपावली में महालक्ष्मी की पूजा तथा अन्य शुभ कार्यों के लिए विशेष मुहूर्त इस प्रकार है =दिनांक 10 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार धनतेरस अर्थात धन त्रयोदशी .. लाभ एवं अमृत बेला, प्रातः 7:30 से 10:30,, शुभ बेला=दिन 12 से 130, लाभ बेला=रात्रि 9:00 से 10:30 तक, इन सभी शुभ बेला के अंतर्गत नए वाहन
क्रय , नवान्न भक्छन , व्यापार हेतु खाता वही क्रय , नए व्यापारिक प्रतिष्ठान का शुभारंभ , एवं सायं यमदीप दान करें ।
दीपावली पूजन = महालक्ष्मी जी की पूजन का विशेष मुहूर्त, बेला एवं लग्न
दिनांक 12 नवंबर 2023 दिन रविवार , लाभ एवं अमृत , प्रातः 9 से दोपहर 12 तक, शुभ बेला=दिन 1:30 से 3:00 तक, शुभ एवं अमृत=सायं 6:00 बजे से रात्रि 9:00 तक ।
गोधूलि बेला =सायं 4:31 से सायं 6:07 तक ।
वृष लग्न =सायं 5:33 से रात्रि 7:32 तक ।
मिथुन लग्न =रात्रि 7:32 से रात्रि 9:45 तक।
सिंह लग्न =रात्रि 12:00 बजे से 2:10 तक। इस मध्य रात्रि के सिंह लग्न में उद्योग व्यवसाय की स्थिरता एवं आशातीत स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति हेतु विशेष पूजन सहित श्री सूक्त एवं पुरुष सूक्त के मंत्रो से कमलगट्टा एवं शहद से हवन अवश्य ही करें ।
विशेष =महालक्ष्मी जी की पूजन करते हुए भगवान श्री नारायण का भी आवाहन पूजन अवश्य ही हो क्योंकि बिना नारायण के लक्ष्मी स्थिर नहीं होती , माता लक्ष्मी वही होती
है जहां श्री नारायण उनके साथ रहते हैं । दीपावली विशेष पर भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के संस्थापक आचार्य राजेंद्र जी महाराज एवं संयोजक देव कृष्ण जी महाराज द्वारा दीपावली अभिनंदन सहित उक्ताशय की जानकारी प्रदान की गई।