जांजगीर चांपा
वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने किया 3 पटवारियों को निलंबित

सक्ती – जांजगीर-चांपा जिले में वीडियो वायरल होने पर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर जांजगीर एसडीएम ने 8 जून 2022 को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीनों पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है, तथा उक्त निलंबन के आदेश जारी किए गए हैं,जिसमें बुद्धेश देवांगन पटवारी तहसील जांजगीर, संतोष दास मानिकपुरी पटवारी तहसील शिवरीनारायण, बालमुकुंद राठौर पटवारी तहसील जांजगीर तीनों को सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 ) के नियम-09 के उप नियम एक एवं दो के तहत कार्रवाई की गई है, तथा उपरोक्त तीनों पटवारियों को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय अन्यत्र स्थानांतरित किया गया है, साथ ही इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू होना बताया गया है, तथा इस निलंबन अवधि में पटवारियों को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी |