सक्ती

अग्रसेन जयंती महोत्सव पर रामचरित मानस गायन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

अग्रसेन जयंती महोत्सव पर रामचरित मानस गायन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन kshititech
अग्रसेन जयंती महोत्सव पर रामचरित मानस गायन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन kshititech

रामचरित मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन अग्र समाज के सनातन धर्म और संस्कृति के प्रति आस्था का ज्वलंत उदाहरण है – अधिवक्ता चितरंजय पटेल

सक्ती ‌। अग्रसेन जयंती महोत्सव सक्ती के द्वारा महिलाओं के लिए रामचरित मानस गान प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल और श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय के संचालक दिनेश साहू निर्णायक की भूमिका में रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ में श्री जन सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक खेतान ने निर्णायकों का माल्यार्पण से स्वागत किया।
इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने इस धार्मिक आस्था से परिपूर्ण आयोजन में अग्रवाल समाज की बेटियों की सक्रिय सहभागिता की तारीफ करते हुए कहा कि यह अग्र समाज के सनातन धर्म और संस्कृति के प्रति आस्था का ज्वलंत उदाहरण है।
आज अग्रवाल समाज की महिलाओं के भारी उपस्थिति में 24 प्रतिभागी महिलाओं ने रामचरित मानस के चिर परिचित दोहों की सस्वर पाठ के साथ सुंदर टीका (व्याख्या) की भावनात्मक प्रस्तुति देकर मनमोह लिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती गुड्डी राजाराम अग्रवाल ने किया तो वहीं अग्रसेन जयंती समारोह के अध्यक्ष विकास (दुल्हन), सचिव अमन डालमिया, कोषाध्यक्ष मयंक अग्रवाल की आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता रही।