हटरी धर्मशाला सक्ती में एक दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

जिला अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू ने दी जानकारी

सक्ती – अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एवं महिला सम्मेलन जिला इकाई सक्ती द्वारा आगामी 13 अक्टूबर 2023 दिन-शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 तक हटरी धर्मशाला सक्ती में एक दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, इस शिविर में आयुष्मान ब्लड सेंटर एंड कॉम्पोनेंट चाम्पा की टीम के द्वारा रक्तदान के कार्य में सहयोग दिया जाएगा
उपरोक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन सक्ती जिले के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू ने बताया कि 13 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में श्री श्री 1008 श्री अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,तथा इस शिविर की विशेष सहयोगी अग्रवाल सभा सक्ती एवं अग्रसेन जयंती महा महोत्सव समिति सक्ती है, राजकुमार अग्रवाल राजू ने समस्त रक्तदाताओं को इस शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने तथा किसी व्यक्ति की जान बचाने में अपना अमूल्य रक्तदान अवश्य करने का आग्रह किया है,तथा शिविर से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आयोजक संस्था के मोबाइल नंबर-07000863563,07470 840968,09329415747 एवं 09329206541 में संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।