निःशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन 4 अक्टूबर को सक्ती मे

सक्ती – स्वर्गीय श्री संतोष अग्रवाल ( प्रियंका मोबाइल) की स्मृति में विशाल जिला स्तरीय नि:शुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन 4 अक्टूबर 2023 बुधवार को सक्ती के सामुदायिक भवन में सुबह 10 से शाम 4:00 बजे तक किया गया है l रायपुर के एम.जी.एम. नेत्र संस्थान रायपुर ,5वा मिल विधानसभा रोड सडडू रायपुर के नेत्र रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे । शिविर के आयोजक रितेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए मोतियाबिंद का नि:शुल्क आपरेशन शिविर में किया जाएगा इसके साथ ही आने-जाने और रहने के साथ ही भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था भी रहेगी l मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए राशन कार्ड और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है इस हेतु एग्रीम पंजीयन हेतु रितेश अग्रवाल, मनीष कथुरिया, आकाश अग्रवाल, अनमोल गर्ग, बंटी अग्रवाल ( मालखरौदा) नीरज अग्रवाल (बाराद्वार) से संपर्क किया जा सकता है l शिविर को सफल बनाने में बेहतर व्यवस्था हेतु श्याम सुंदर अग्रवाल,अमित अग्रवाल, उगेद्र अग्रवाल (पप्पू) ,तनवीर कुरेशी,मोनू, विकास अग्रवाल, शुभम अग्रवाल ,राजकुमार अग्रवाल ,कन्हैया गोयल विशेष सहयोग करेंगे। राहुल अग्रवाल ने जिले के सभी नेत्र संबंधी परेशानियों एवं मोतियाबिंद के लिए निःशुल्क शिविर का लाभ उठाने का अपील किया है ।