सक्ती

दुबलधनिया परिवार की श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह की धूमधाम से निकली कलश यात्रा

श्री राधे -श्री राधे जय घोष , विभिन्न झांकियां , महिला करमा नित्य दल, डीजे बैंड बाजा एवं 8 फुट के हनुमान जी के साथ हर्षो उल्लास के साथ निकली यात्रा

दुबलधनिया परिवार की श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह की धूमधाम से निकली कलश यात्रा kshititech
दुबलधनिया परिवार की श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह की धूमधाम से निकली कलश यात्रा kshititech
दुबलधनिया परिवार की श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह की धूमधाम से निकली कलश यात्रा kshititech
दुबलधनिया परिवार की श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह की धूमधाम से निकली कलश यात्रा kshititech
दुबलधनिया परिवार की श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह की धूमधाम से निकली कलश यात्रा kshititech

सक्ती ‌। नगर के प्रतिष्ठित दुबल धनिया परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन आज 17 सितंबर रविवार से 24 सितंबर तक करवाया जा रहा है। धार्मिक आयोजन मे आज प्रथम दिन शोभायात्रा नगर के प्रसिद्ध श्री राम जानकी मंदिर से निकाली गई,शोभायात्रा में महिलाओं द्वारा कलश के साथ श्री राधे राधे श्री राधे राधे जय घोष के साथ नगर भ्रमण किया गया । सुंदर आकर्षक रथ में परम पूज्य श्री आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज विराजमान रहे । श्रीमद् भागवत कथा का रसास्वादन लेने श्रद्धालुगण आतुर है । कथा स्थल शुभम ग्रीन्स हटरी चौक ,सक्ती में रखा गया है । श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह के प्रथम दिन 17 सितंबर रविवार को श्री गणेश पूजन श्रीमद् भागवत कथा महात्म्य , एवं गोकर्ण व्याख्यान महाराज जी के श्री मुख से श्रद्धालु रसपान करेंगे। शोभायात्रा में बैंड बाजा, डीजे, महिला करमा नृत्य के साथ सुंदर आकर्षक झांकी के साथ भक्ति भाव से निकाली गई । शोभा यात्रा मे जगह-जगह नगर नगरवासियों ने फूल बरसाकर, पटाखे फोड़ कर, जलपान कराकर स्वागत किया। शोभायात्रा में नगर वासी अधिक संख्या में शामिल हुए।