मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा ने सरस्वती शिशु मंदिर शिवरीनारायण में किया शिक्षकों का सम्मान

शिवरीनारायण । शिक्षक दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा की अध्यक्ष श्रीमती गुंजा सुल्तानिया के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मंदिर शिवरीनारायण में शिक्षकों के सम्मान के लिए समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें शिक्षण समिति के सदस्य गण एवं मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा के सदस्य श्रीमती मंजू केडिया , श्रीमती हेमा अग्रवाल, श्रीमती मिताली अग्रवाल एवं अध्यक्ष श्रीमती गुंजा सुल्तानिया, सचिव आकांक्षा अग्रवाल , कोषाध्यक्ष संगीता अग्रवाल उपस्थित रहे । विद्यालय के सभी दीदी एवं आचार्य जी का श्रीफल एवं शॉल से सम्मान कर उन्हें गिफ्ट प्रदान किया गया ।बच्चों के द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। बहुत ही सुंदर तरीके से अपने गुरुजनों का सम्मान समारोह का आयोजन बच्चों ने किया। आचार्यो ने भी विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए आशीर्वचन स्वरूप उद्बोधन दिया।