रायपुरसक्ती

शिक्षक दिवस पर विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने गुरुजनों को प्रणाम करते हुए दी बधाई

गुरु बिन ज्ञान न उपजे, गुरु बिन मिले ना मोक्ष – डॉ. महंत

रायपुर, सक्ती 05 सितंबर 2023‌। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती (शिक्षक दिवस) के अवसर पर गुरुजनों को प्रणाम करते हुए शिक्षक दिवस की बधाईयां दी है। डॉ. महंत ने कहा की, शिक्षक मानव समाज के वह स्तंभ है जिनसे भविष्य के निर्माण की नींव रखी जाती है।

डॉ. महंत ने कहा कि, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी एक अच्छे राजनेता होने से पहले एक प्रख्यात शिक्षक, महान दार्शनिक एवं हिन्दू विचारक थे। उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय समाज में शिक्षकों के महत्व को बताने एवं शिक्षण कार्य की महानता को बताने में व्यतीत कर दिया, एवं देश के विकास एवं उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। मनुष्य के दिमाग का सही उपयोग सिर्फ और सिर्फ शिक्षा द्वारा ही किया जा सकता है, उनके कहे कथन आज भी सब को प्रेरणा देते हैं। उपरोक्त जानकारी विधान सभा अध्यक्ष डा चरण दास महंत के प्रतिनिधी नरेश गेवाडीन ने बताया।