“स्व सुधार से जग सुधार ” यही बाबा का संदेश – शालू दीदी



सक्ती । स्व सुधार से जग सुधार ; यही बाबा का संदेश है यह बात कहते हुए मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमारी शालू दीदी ने आज शक्ति कुंज सक्ती में विशेष मुरली क्लास में उपस्थित भाई बहनों से आत्म सुधार का आग्रह किया।
प्रजापित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्ति कुंज, सक्ती में आज क्षेत्रीय प्रशासिका रुक्मणि दीदी व बिंदु बहन के साथ बिलासपुर से आई ब्रह्माकुमारी शालू दीदी का आगमन हुआ तब उन्होंने नगर व आसपास से आए हुए भाई बहनों को विशेष मुरली क्लास में ब्रह्म व आत्म ज्ञान रसपान कराया जिसे लोग मंत्रमुग्ध हो ग्रहण करते रहे।
मुरली क्लास के बाद बड़ी दीदी ने सभी को भोग देकर दृष्टि देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।
अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज ब्रह्माकुमारी केंद्र में शालू दीदी का प्रेरणास्पद उद्बोधन से अभिभूत लोगों ने उनको शिवानी दीदी का प्रतिरूप होने की बात कहते हुए पुन: कार्यक्रम रखने का आग्रह किया।
इस अवसर पर आगुंतकों के साथ पद्मिनी चितरंजय, निशा, परमेश्वरी सोनू तारक, नरेश, प्रेमशंकर, देव गणेश, मधु बहन, शकुंतला बहन, प्रिया बहन इत्यादि ने वृक्षारोपण करते हुए नीम, बेल, गुलमोहर, कटहल, आम आदि फूलदार,फलदार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया।