नगर पालिका सक्ती ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान, शराब भट्टी के सामने से डिस्पोजल एवं मलबा हटाया गया, पुलिस टीआई, आबकारी निरीक्षक एवं छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के साथी भी रहे मौजूद



शराब भट्टी को शहर से बाहर करने उठी मांग
सक्ती । नगर पालिका सक्ती द्वारा 26 अगस्त को शहर के वार्ड क्रमांक- 03 राजापारा में शराब दुकान के ठीक सामने स्वच्छता का महा विशेष अभियान चलाया, इस दौरान नगर पालिका के जहां लगभग 30 से 40 की संख्या में स्वच्छता कर्मचारी एवं जेसीबी वाहन तथा ट्रैक्टर मौजूद थी, तो वहीं स्वयं मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह ने खड़े होकर पूरे समय तक साफ- सफाई करवाई, इस दौरान पुलिस थाना सक्ती के नगर निरीक्षक विवेक शर्मा ,आबकारी निरीक्षक छबिलाल पटेल मौजूद रहे।
तो वही छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई सक्ती के अध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल ने 25 अगस्त को मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं सक्ती थाना टीआई से मिलकर एक ज्ञापन प्रेषित करते हुए शराब भट्टी के सामने एकत्रित कचरे को हटाने की मांग की थी, तथा उपरोक्त कचरा लगभग 20 ट्रिप था जिसे युद्ध स्तर पर चलाकर हटाया गया एवं डिस्पोजल के कचरे के कारण जहां पूरे मोहल्ले वासी परेशान थे तो वहीं उक्त स्थल से ही लगकर दैनिक संध्याकालीन सब्जी बाजार एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम है जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते जाते हैं एवं नगर पालिका ने भी सजगता पूर्वक इस कार्य को संपन्न कराया तथा शराब भट्टी के कर्मचारियों को भी किसी भी तरह की अव्यवस्था न करने तथा कचरे के लिए आवश्यक ड्रम रखने एवं सड़कों पर कचरा ना करने के निर्देश भी दिए गए, वहीं स्वच्छता अभियान के दौरान पुलिस थाना नगर निरीक्षक विवेक शर्मा ने भी कहा कि स्वच्छता हम सब की सामुहिक जिम्मेदारी है तथा हम सब यदि अपने मोहल्ले, अपने शहर को स्वच्छ रखेंगे तभी हम हम भी स्वस्थ रहेंगे।
वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह ने भी कहा कि आज स्वच्छता को लेकर नगर पालिका प्रशासन सुबह से लेकर देर रात्रि तक इस कार्य को संपन्न करता है, तथा जनता जागरुक हो एवं कचरे को निर्धारित स्थल पर ही फेंके ,वहीं इस दौरान छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन सक्ती जिला इकाई के अध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल ने भी नगर पालिका, पुलिस प्रशासन की इस पहल पर उनका साधुवाद ज्ञापित किया, तथा कहा कि आप सभी का यह प्रयास सराहनीय है एवं हम सभी आपके साथ हैं, इस दौरान मोहल्ले वासियों ने शराब भट्टी को भी शहर से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है, तथा महिलाओं ने भी सीएमओ एवं थाना टीआई के सामने आकर तत्काल शराब भट्टी हटाने की बात कही है, इस दौरान नगर पालिका के स्वच्छता अभियान के दौरान आबकारी निरीक्षक छबिलाल पटेल ने भी पहुंचकर जानकारी ली।
तथा इस अभियान में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश महासचिव कन्हैया गोयल , जिलाध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल, सम्स तबरेज खान सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे एवं नगर पालिका के स्वच्छता अभियान से पूरे मोहल्ले वासियों में प्रसन्नता देखी गई तथा सभी ने नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन का साधुवाद ज्ञापित किया है, तथा नगर पालिका प्रशासन की ओर से प्रमुख रूप से मोहम्मद इब्राहिम खान, तुलसीराम धीवर,अभिजीत सिंह भी मौजूद थे।