छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई सक्ती की हुई बैठक, नव पदस्थ थाना प्रभारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी से की मुलाकात , दिया ज्ञापन

यूनियन के सदस्यों ने नवनियुक्त प्रभारियों का किया स्वागत एवं समस्याओं से कराया अवगत


थाना प्रभारी से रात्रि में गस्त बढ़ाने व प्रतिबंधित तेज आवाज के साइलेंसरो पर कार्रवाई की करी मांग
मुख्य नगर पालिका अधिकारी से सड़कों के मरम्मत एवं नालियों की सफाई एवं दवाई छिड़काव की करी मांग
सक्ती । छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन रायपुर जिला इकाई सक्ती के पदाधिकारी एवं सदस्यों का जिला अध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल के नेतृत्व में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के निर्देशन में गिरिराज रेन बसेरा में बैठक हुई, नए सदस्यों का सदस्यता फॉर्म भरवाय गया, सदस्यों को नियुक्ति पत्र एवं आईडी कार्ड भी प्रदान किया गया, बैठक में सक्ती ब्लॉक अध्यक्ष एवं सचिव की नियुक्ति हुई, सर्वसम्मति से नरेश गेवाडीन को सक्ती ब्लॉक अध्यक्ष एवं कमल कुमार अग्रवाल को सचिव बनाया गया। बैठक पश्चात यूनियन के सदस्यों द्वारा नव पदस्थ थाना प्रभारी विवेक शर्मा से मुलाकात कर उनका स्वागत किया तथा सक्ती थाना क्षेत्र में रात्रि के समय पुलिस की गश्त बढ़ाने , कान फोडू तेज आवाज के साइलेंसरों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही आए दिन की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की, जिस पर थाना प्रभारी ने भी यूनियन के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कार्यवाही करने की बात कही एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह से मुलाकात कर उनका भी स्वागत किया एवं सड़कों की मरम्मत, नालियों की सफाई, दवाओं का छिड़काव एवं सफाई व्यवस्था और अधिक बेहतर बनाने हेतु कहा जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह ने चर्चा के पश्चात 26 अगस्त को सुबह 7:00 बजे वार्ड क्रमांक 3 शराब भट्टी के सामने स्वच्छता महा अभियान को सभी की सहयोग से चलने का निर्णय लिया, इस अवसर पर यूनियन के रमेश चंद अग्रवाल, कृष्ण कन्हैया गोयल, नरेश गेवाडीन , मोहन अग्रवाल, पप्पू खान, कमल अग्रवाल, अनंत कुमार चौधरी , चंदन शर्मा, हेमंत बघेल, रवि कुमार खटरजी, शशिकांत बघेल , धीरज कुमार महंत, महेश राम सिदार, नरेश कुमार यादव, बजरंग अग्रवाल, मोहन देवांगन आदि सदस्यगण उपस्थित थे।