सक्ती

मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा सक्ती ने दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय पहुंचकर जाना बच्चों का हाल-चाल एवं कराया भोजन

मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा सक्ती ने दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय पहुंचकर जाना बच्चों का हाल-चाल एवं कराया भोजन kshititech

सक्ती ‌। मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा सक्ती की अध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाड़ीन के नेतृत्व में शाखा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सभी सदस्य शहर के वार्ड क्रमांक- 01 में नगर पालिका के नवनिर्मित सामुदायिक भवन में संचालित दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय पहुंचे, जहां कि विद्यालय के स्थानांतरित होने के बाद पहली बार महिला जागृति शाखा सक्ती ने वहां पहुंचकर वहां उपस्थित विद्यार्थियों को जहां हलवा- पूरी एवं गर्म भोजन कराया,तो वही उन्हें फल एवं बिस्किट का भी वितरण किया, साथ ही महिला जागृति शाखा के सदस्य यहां बच्चों के बीच बैठकर उनका हालचाल जानते हुए उनके साथ भोजन भी किया, वहीं दूसरी ओर सदस्यों ने शहर के आंगनबाड़ी केंद्र में भी पहुंच कर वहां बच्चों को हलवा पूरी तथा गर्म नाश्ता एवं फल बिस्किट खिलाया,इस कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती रीना नरेश गेवाड़ीन, सचिव श्रीमती रितु अग्रवाल, श्रीमती मीनू अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एवं प्रांतीय पदाधिकारी श्रीमती गुड्डी देवी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मंजूला अग्रवाल, श्रीमती हेमलता अग्रवाल, श्रीमती पुष्पा अग्रवाल, श्रीमती संगीता खेतान, श्रीमती सरिता गोयल, श्रीमती रश्मि अग्रवाल, श्रीमती कविता अग्रवाल श्रीमती मीनल अग्रवाल, श्रीमती आरती डालमिया एवं श्रीमती रेखा अग्रवाल सहित सदस्य मौजूद थे।