सक्ती

सक्ती में छःह दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग शिविर का आयोजन

सक्ती – श्री श्री रविशंकर जी द्वारा संचालित आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वाधान में छः दिवसीय योग, ध्यान, ज्ञान, शिविर का आयोजन दिनांक 22-7- 2023 से 27- 7- 2023 सुबह 5:00 से 8:00 विवेकानंद योगपीठ भवन ऑफिसर कॉलोनी में आयोजन किया जाएगा । इस संबंध में आयोजक देव साहू ने बताया इस शिविर के माध्यम से स्वास प्रस्वास की सुप्रसिद्ध सुदर्शन क्रिया, योग, जीवन चर्चा का आयोजन किया जा रहा है इस शिविर के माध्यम से जीवन में उत्साह, कार्यकुशलता, अपनापन, प्रेम, शारीरिक स्वस्थता मानसिक तनाव से मुक्ति का अनुभव करवाया जाएगा इस आयोजन में 17 साल से ऊपर सभी महिला पुरुष भाग ले सकते हैं आप सभी अपना रजिस्ट्रेशन करा कर अपने जीवन और शरीर को आनंदमय व स्वस्थ बनाएं । अधिक जानकारी के लिए झूलकदम में संचालित श्री वस्त्रालय से संपर्क किया जा सकता है।